डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar Improvement Trust News: जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के ड्राफ्ट्समैन, एटीपी, इंजीनियर और सेल ब्रांच के क्लर्कों से लेकर ईओ के खिलाफ शिकायत हुई है। यह शिकायत इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की 170 एकड़ स्कीम सूर्या एंक्लेव में हो रहे कामर्शियल निर्माण को लेकर की गई है। इसकी एक शिकायत स्थानीय निकाय विभाग के डायरेक्टर के पास है, जबकि अब दूसरी शिकायत जालंधर के डीसी से की गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
शिकायतकर्ता करणप्रीत सिंह ने बताया कि जालंधर (Jalandhar) इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की सूर्या एंक्लेव (Surya Enclave) में प्लाट संख्या 734 A का रिहाइशी नक्शा पास हुआ है, लेकिन मौके पर कामर्शियल इमारत बनाई गई है, जिसका कंस्ट्रक्शन अभी चल रहा है।

भ्रष्टाचार चरम पर
करणप्रीत सिंह ने कहा है कि जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (Jalandhar Improvement Trus) में इस समय भ्रष्टाचार चरम पर है। यहां पब्लिक की बजाए एजैंटों के काम किए जा रहे हैं। जालंधर इंप्रूवमेंट ट्रस्ट के कार्यों की जांच करवाई जाए। क्योंकि अकेले सूर्या एंक्लेव में कई अवैध निर्माण हो रहे हैं। इसमें कई लोगों ने दो-दो प्लाट जोड़कर निर्माण किया है।
उन्होंने बताया कि प्लाट संख्या 734 A के आवंटन के समय प्लाट का साइज 250 वर्ग गज था, लेकिन अब मौके पर 372 वर्ग गज में कामर्शियल कंस्ट्रक्शन किया गया। इसकी जांच होनी चाहिए। इस मामले में ड्राफ्ट्समैन से लेकर एटीपी और संबंधित इंजीनियर व अफसर के खिलाफ भी जांच होनी चाहिए।







