डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Flood: पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां (Kultar singh Sandhwan) ने आज यहाँ कहा कि भारत के प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi) द्वारा पंजाब के लिए घोषित किया गया 1600 करोड़ रुपये का राहत पैकेज केवल एक खानापूर्ति है।

बाढ़ों में 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ
उन्होंने आगे कहा कि इन भयानक बाढ़ों में 20 हजार करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है और केंद्र सरकार केवल 1600 करोड़ रुपये दे रही है, जो कि पंजाब में आई बाढ़ के कारण हुए नुकसान के मुकाबले बहुत कम है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
उन्होंने आगे कहा कि केंद्र ने जो कुछ भी दिया है, उसके लिए पंजाब वासी फिर भी केंद्र सरकार के अति धन्यवादी हैं और कहा कि पंजाबी जानते हैं कि गिरने के बाद अपने पैरों पर कैसे खड़ा होना है।

गुरु साहिबानों की आशीर्वादें हमेशा हमारे साथ- स्पीकर
उन्होंने कहा कि पहले भी पंजाबी ने कठिन मेहनत से संपत्तियां, हवेलियां, कारें, महलनुमा घर, बड़े ट्रैक्टर बनाएं हैं और भविष्य में भी इसी तरह मेहनत करते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि गुरु साहिबानों की आशीर्वादें हमेशा हमारे साथ हैं, जिनके आगे हमेशा हमारा सिर झुकता है और गुरु साहिब की कृपा से पंजाबी कभी भी किसी चीज़ की कमी नहीं रहे।







