डेली संवाद, मेक्सिको। Mexico City Tanker Blast: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एक गैस टैंकर में अचानक ब्लास्ट हो गया है जिसमें तीन लोगों की मौत और 70 लोग घायल हो गए है।
तीन लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक मेक्सिको (Mexico) सिटी में उस समय हड़कंप मच गया जब राजमार्ग पर एक गैस टैंकर ट्रक अचानक पलट गया और देखते ही देखते जबरदस्त धमाके के साथ फट गया। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और 70 से अधिक लोग झुलस गए है।

19 लोगों की हालत गंभीर
वहीं 19 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इसके साथ ही इस हादसे में आसपास मौजूद 18 वाहन जलकर राख हो गए है। वहीं हादसे की जांच शुरू हो चुकी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार गैस टैंकर ट्रक हाईवे पर पलटने के बाद बड़ा विस्फोट हुआ और आस पास के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
बताया जा रहा है कि ये हादसा उस हाईवे पर हुआ जो मेक्सिको सिटी को पुएब्ला शहर से जोड़ता है। हादसे के बाद कई समय तक रास्ता बंद रहा जिससे चलते लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।







