डेली संवाद, हरियाणा। Haryana News: हरियाणा (Haryana) सरकार ने साइबर अपराधों के खिलाफ अपनी रणनीति को और मज़बूत करते हुए केंद्रीय साइबर रिपोर्टिंग पोर्टल और राष्ट्रीय साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 के कार्यान्वयन की पहल की है।
हेल्पलाइन नंबर पर करें कॉल
हरियाणा गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि अब नागरिक साइबर धोखाधड़ी, वित्तीय घोटाले, चोरी और ऑनलाइन उत्पीड़न जैसी घटनाओं की रिपोर्ट www.cybercrime.gov.in पोर्टल के माध्यम से या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करके कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
इस कदम से समय पर शिकायत दर्ज होना, पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया और बेहतर अंतर-विभागीय समन्वय सुनिश्चित होने की उम्मीद है। हरियाणा सरकार नागरिकों से अपील करती है कि साइबर अपराध से बचाव के लिए जागरूक रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत रिपोर्ट करें।






