Punjab Flood: पिछले 24 घंटे में 40 और व्यक्ति बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से सुरक्षित निकाले गए

Daily Samvad
2 Min Read
Camps set up for flood affected people- Hardeep Singh Mundian
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Flood: पंजाब के राजस्व, पुनर्वास और आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां (Hardeep Singh Mundian) ने आज बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से 40 और व्यक्तियों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया, जिससे पूरे राज्य में अब तक बचाए गए लोगों की कुल संख्या 23,337 हो गई है।

Hardeep Singh Mundian took charge in the flood-affected area Sasrali
Hardeep Singh Mundian took charge in the flood-affected area

प्रभावित व्यक्तियों की संख्या 3,88,508 तक पहुंच गई

राजस्व मंत्री ने बताया कि पंजाब में बाढ़ का कहर अभी जारी है, जिससे 29 और गांव, 42 लोग और लगभग 398 हेक्टेयर कृषि योग्य भूमि प्रभावित हो गई है। इस प्रकार 22 ज़िलों में प्रभावित गांवों की संख्या 2214 हो गई है, जबकि प्रभावित व्यक्तियों की संख्या 3,88,508 तक पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

उन्होंने आगे बताया कि पिछले 24 घंटों में फाजिल्का और मानसा में एक-एक व्यक्ति की मृत्यु दर्ज की गई, जिससे राज्य भर में मृतकों की कुल संख्या 55 हो गई है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 111 राहत शिविर चल रहे हैं, जहां 4585 प्रभावित लोग रह रहे हैं।

 

नुकसानग्रस्त कुल फसल क्षेत्रफल 1,92,380.05 हेक्टेयर पहुँच गया

हरदीप सिंह मुंडियां ने बताया कि 18 ज़िलों में नुकसानग्रस्त कुल फसल क्षेत्रफल 1,92,380.05 हेक्टेयर तक पहुँच गया है।

उन्होंने आगे बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में NDRF की 8 टीमें, SDRF की 2 टीमें, सेना के 14 कॉलम और 2 इंजीनियर टास्क फोर्स सक्रिय रूप से राहत कार्यों में लगी हुई हैं। इसके अलावा वर्तमान राहत कार्यों में 184 नावें भी शामिल हैं।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *