डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Flood: पंचायत मंत्री तरुनप्रीत सिंह सौंद (Tarunpreet Singh Sond) ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य करवाने के लिए सक्षम पंचायतों से मदद की अपील की है।

इन गांवों में तत्काल राहत कार्यों की आवश्यकता
उन्होंने कहा कि पंजाब में आई बाढ़ के कारण हजारों गांव प्रभावित हुए हैं। इन गांवों में तत्काल राहत कार्यों की आवश्यकता है। बाढ़ के कारण गांवों में जमा हुआ मलबा, गारा और मृत पशुओं का तुरंत निस्तारण आवश्यक है, साथ ही पंचायतों के बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान की मरम्मत भी करवाई जानी है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
उन्होंने कहा कि बहुत सी पंचायतों के पास उनकी जमीन अधिग्रहीत होने के कारण करोड़ों रुपये की राशि बैंकों में एफ.डी. (फिक्स्ड डिपॉजिट) के रूप में जमा है।
यह कदम बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए मानवतावादी
यदि पंचायतें इन फंडों में से कुछ राशि बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत कार्यों के लिए देती हैं, तो यह कदम बाढ़ पीड़ित लोगों के लिए मानवतावादी आधार पर एक महत्वपूर्ण पहल होगी और बाढ़ पीड़ित लोगों के प्रति हमदर्दी व्यक्त करेगा।
उन्होंने अपील की कि इस उद्देश्य के लिए पंचायतें अपनी जमीन अधिग्रहण के एवज में प्राप्त राशि की एफ.डी. में रखी गई रकम में से मूल राशि का 5 प्रतिशत हिस्सा बाढ़ राहत कार्यों के लिए दें।






