डेली संवाद, मेरठ। Sex Racket Busted: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पुलिस ने कोठी में चल रहे देह व्यापार के धंधे का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने 25 लड़कियां और एक ग्राहक समेत पांच युवकों को गिरफ्तार किया है।
25 लड़कियां गिरफ्तार
मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ (Meerut) में पांच साल पहले बंद हुए कबाड़ी बाजार के कोठों में अवैध रूप से चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस दौरान रेड कर पांच कोठों से 25 लड़कियां और एक ग्राहक समेत पांच युवकों को भी गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
जानकारी मिली है कि इन लड़कियों में चार नाबालिग भी शामिल है। बताया जा रहा है कि कोर्ट के आदेश पर 2019 में सभी कोठों को बंद करा दिया था। वहीं दो साल पहले 15 कोठों को खोलने की अनुमति मिली थी। लेकिन उसमे शर्त ये थी कि कोठों पर अनैतिक कार्य नहीं कराया जाएगा।
पांच साल से बंद पड़े कोठो पर जिस्मफरोशी
इसके बावजूद कबाड़ी बाजार में कोर्ट के आदेश पर पांच साल से बंद पड़े कोठो पर जिस्मफरोशी होने लगी। बताया जा रहा है कि कोठों का संचालन दार्जीलिंग की चार महिलाएं कर रही थी वह पहले भी जिस्मफरोशी में जेल जा चुकी हैं। गिरफ्तार की गई लड़कियां दार्जीलिंग, राजस्थान, नेपाल और प्रयागराज की रहने वाली बताई जा रही है।

हर ग्राहक से 500 रुपये लेती
महिलाओं ने बताया कि वो हर ग्राहक से 500 रुपये लेती थी। जिसमें से 200 रुपये कोठा संचालिका को देने होता था। वहीं पुलिस ने 25 लड़कियां और पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।






