डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर (Jalandhar) शहर की दुर्दशा को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने मेयर विनीत धीर और निगम कमिश्नर संदीप ऋषि के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कांग्रेसी पार्षदों ने शहर की बदहाली के लिए सीधे तौर पर मेयर वनीत धीर और कमिश्नर को जिम्मेदार बताया। पार्षदों ने मेयर और कमिश्नर से पूछा है कि शहर को बर्बाद करने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई।
बारिश में पूरा शहर डूबा
कांग्रेस पार्षद दल के नेता पवन कुमार ने कहा कि बारिश में पूरा शहर डूबा रहा, लेकिन 10 घंटे तक सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट नहीं चला, जिससे शहर के लोगों का करोड़ों का नुकसान हुआ है। इस नुकसान के सबसे बड़े जिम्मेदार निगम के अफसर हैं, क्योंकि समय रहते सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट चालू नहीं किया गया।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
कांग्रेसी पार्षदों ने सबसे पहले निगम गैलरी में बैनर लेकर जवाब मांगा की शहर की दुर्दशा के लिए आखिर कौन जिम्मेदार हैं और इन जिम्मेदारों पर मेयर और कमिश्नर ने क्या कार्रवाई की। इस तरह का एक बैनर लेकर पूरी गैलरी में रोष मार्च निकाला उसके बाद मेयर वनीत धीर और निगम कमिश्नर को अपना मांग पत्र सोपा।
इस मौके पर गुरविंदर बंटी नीलकंठ, हरप्रीत वालिया, जातिन्दर जोनी, नीरज जससल समेत कई लोग मौजूद थे।







