डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान (Bhagwant Mann) की अगुवाई वाली पंजाब सरकार सूबे की मंडियों में से धान का एक-एक दाना खरीदने के लिए पूरी तरह तैयार है। यह जानकारी पंजाब मंडी बोर्ड (Punjab Mandi Board) के चेयरमैन स हरचंद सिंह बरस्ट ने 16 सितंबर, 2025 से शुरू होने वाले खरीफ खरीदी सीजन के लिए सुचारू और कुशल खरीद प्रबंध सुनिश्चित करने हेतु आज समीक्षा बैठक के दौरान दी।
अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक
बरस्ट ने सचिव पंजाब मंडी बोर्ड (Punjab Mandi Board) रामवीर के साथ मिलकर खरीद प्रबंध संबंधी बोर्ड की तैयारियों का जायज़ा लेने हेतु जिला मंडी अधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय बैठक की। खेती-बाड़ी और किसान भलाई मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां के निर्देशानुसार पंजाब मंडी बोर्ड के चेयरमैन ने अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि सूबे की सभी 1,822 मंडियों एवं खरीद केंद्र धान की फसल की संग्रहण-संरक्षण व्यवस्था के लिए ठोस प्रबंधों से लैस हों, ताकि किसानों, आढ़तियों, मजदूरों और व्यापारियों को किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
उन्होंने अधिकारियों को मंडियों की सफाई, निर्बाध बिजली आपूर्ति, पीने के पानी की सुविधा, शौचालय और बैठने के लिए छांव समेत व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि खरीद प्रक्रिया के दौरान मंडियों में काम करने वाले मजदूरों के लिए पर्याप्त छायादार क्षेत्र और बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि उनके आराम और स्वास्थ्य का पूरा ध्यान रखा जा सके।
उन्होंने जिला मंडी अधिकारियों और मुख्यालय के अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे व्यक्तिगत रूप से मंडियों का दौरा करें, जमीनी स्तर पर मूल्यांकन करें और खरीद सीजन के दौरान निरंतर निगरानी बनाए रखें, ताकि किसी भी समस्या का तुरंत समाधान किया जा सके। चेयरमैन ने किसानों के लिए अनुकूल माहौल सुनिश्चित करने पर भी ज़ोर दिया ताकि किसान अपनी उपज बिना किसी कठिनाई के बेच सकें।








