डेली संवाद, बिलासपुर। Himachal Cloudburst: हिमाचल में एक बार फिर बादल फटने की खबर सामने आ रही है। बता दे कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में कुदरती कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है आए दिन बादल फटने की खबरें सामने आती रहती है।
10 गाड़ियां मलबे में दबी
इसी बीच खबर सामने आ रही है कि हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बिलासपुर (Bilaspur) के नयनादेवी विधानसभा में बादल फट गया है जिसके चलते 10 गाड़ियां मलबे में दब गई है और खेत क्षतिग्रस्त हो गए। इसी साथ ही कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
वहीं राहत की बात ये है कि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। मलबा आने से नम्होल-डाबर सड़क बंद हो गई है। बता दे कि राज्य में शनिवार सुबह 10:00 बजे तक भूस्खलन से तीन नेशनल हाईवे सहित 577 सड़कें बंद रहीं।

येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राज्य के कई भागों में 19 सितंबर तक बारिश जारी रहने का अनुमान है। 13 व 14 सितंबर के लिए कुछ स्थानों पर भारी बारिश, अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट के बीच शनिवार सुबह से कई भागों में झमाझम बारिश हो रही है।






