डेली संवाद, कनाडा। Canada News: कनाडा (Canada) में आए दिन पंजाबी युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि कनाडा (Canada) में पंजाबी युवक की हत्या कर दी गई है। कहा जा रहा है कि गैंगवार हुई है।
गैंगवार के दौरान युवक की हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा (Canada) में एक पंजाबी युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि कनाडा के लैंग्ली (Langley) में गैंगवार के दौरान पंजाबी युवक की हत्या कर दी गई। युवक की पहचान करण पंधेर के रूप में हुई है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
बताया जा रहा है कि करण पंधेर की टैक्सी में बैठे हुए गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं हत्या का कारण दो गिरोहों के बीच आपसी रंजिश बताया जा रहा है। मृतक युवक पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे।






