डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में गिरफ्तार किए गए शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के नेता नरदेव सिंह बॉबी मान को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है।
14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा
खबर है कि जलालाबाद की एक अदालत ने अकाली नेता नरदेव सिंह बॉबी मान (Nardev Singh Bobby Mann) को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने बॉबी मान की दो दिन की रिमांड मांगी थी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
पंचायत चुनाव के दौरान हुए एक मामले में यह कार्रवाई की गई है। बीते दिनों पुलिस ने चंडीगढ़ से उन्हें गोलीबारी के मामले में गिरफ़्तार किया गया था।
[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














