Job: रॉ का एजैंट बनना है? या फिर इंटेलिजेंस ब्यूरो में चाहिए नौकरी, कैसे बन सकते हैं जासूस, यहां पढ़ें

Daily Samvad
4 Min Read
Jobs

डेली संवाद, नई दिल्ली। Job RAW and Intelligence Bureau: एक प्रतिष्ठित नौकरी की चाहत कई लोगों को होती है। रॉ और इंटेलिजेंस ब्यूरो (Intelligence Bureau) में काम करना रोज़मर्रा का काम नहीं है। अधिकारियों और इंटेलिजेंस एजेंटों की भूमिका निभाने के लिए कड़ी योग्यता और कठोर परीक्षा प्रक्रिया की आवश्यकता होती है।

रॉ में सीधे एजेंट भर्ती नहीं किए जाते

देश की सुरक्षा सिर्फ सीमाओं तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके लिए एक मजबूत खुफिया तंत्र की भी जरूरत होती है। यही काम हमारे देश की खुफिया एजेंसियां करती हैं। इनमें रॉ (RAW – Research and Analysis Wing) और आईबी (Intelligence Bureau) जैसी एजेंसियां सबसे अहम हैं। इनके एजेंट देश और विदेश में रहकर ऐसी जानकारी जुटाते हैं, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी होती है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

रॉ में सीधे एजेंट भर्ती नहीं किए जाते। इस एजेंसी में ज्यादातर उम्मीदवार सिविल सर्विसेज और डिफेंस सर्विसेज से लिए जाते हैं। यानी जो उम्मीदवार पहले से सरकारी सेवाओं में हैं और जिनका ट्रैक रिकॉर्ड अच्छा है, वही इस एजेंसी तक पहुंच पाते हैं।

Intelligence Bureau Recruitment
Intelligence Bureau Recruitment

रॉ में विशेष ट्रेनिंग देकर शामिल किया जा सकता

रिपोर्ट्स के अनुसार यूपीएससी के जरिए आईएएस, आईपीएस या आईएफएस बनने वाले अधिकारियों को रॉ में विशेष ट्रेनिंग देकर शामिल किया जा सकता है। भारतीय सेना, नौसेना और वायुसेना के अधिकारियों को भी रॉ में लिया जाता है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में भर्ती की प्रक्रिया थोड़ी अलग होती है। यहां पर असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO) जैसे पदों पर सीधी भर्ती होती है।

  • इसके लिए नोटिफिकेशन गृह मंत्रालय की ओर से जारी किया जाता है।
  • न्यूनतम योग्यता ग्रेजुएट पास होना जरूरी है।
  • लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और फिजिकल टेस्ट के जरिए चयन किया जाता है।
  • चुने गए उम्मीदवारों को खुफिया कार्यों के लिए ट्रेनिंग दी जाती है।

इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में चयन प्रक्रिया

सीधी भर्ती: आईबी कुछ पदों, जैसे असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर (ACIO), के लिए सीधे भर्ती करता है।

योग्यता: इसके लिए उम्मीदवार को ग्रेजुएट होना ज़रूरी है।

प्रक्रिया: चयन के लिए एक परीक्षा होती है, जिसमें लिखित परीक्षा (टियर-I और टियर-II) और व्यक्तित्व परीक्षण (साक्षात्कार) शामिल होते हैं।

Intelligence Bureau
Intelligence Bureau

रॉ (RAW) में चयन प्रक्रिया

सिविल सेवा के माध्यम से: रॉ में भर्ती होने के लिए सबसे पहले UPSC की परीक्षा (सिविल सेवा परीक्षा) पास करनी होती है।

प्रशिक्षण और अनुभव: परीक्षा में पास होने के बाद सालों तक अन्य सरकारी सेवाओं में काम करने का अनुभव होना ज़रूरी है, जिसके बाद ही रॉ में चयन प्रक्रिया का हिस्सा बनने का मौका मिलता है।

भाषाविदों और विशेषज्ञों की भी भर्ती: रॉ में कई भाषाविदों और अन्य क्षेत्रों के विशेषज्ञों को भी भर्ती किया जाता है।

एजेंट बनने के लिए सामान्य बातें

साफ रिकॉर्ड: एक साफ और ईमानदार रिकॉर्ड बनाए रखना ज़रूरी है।

कौशल विकास: एनालिटिकल, समस्या-समाधान और संचार कौशल विकसित करने होंगे।

करंट अफेयर्स की जानकारी: राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय घटनाओं, भू-राजनीतिक विकास और सुरक्षा मुद्दों के बारे में हमेशा जानकारी रखनी चाहिए।

आधिकारिक वेबसाइट पर नज़र: रॉ और गृह मंत्रालय की वेबसाइटों पर नजर रखनी चाहिए।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *