Rahul Gandhi: राहुल गांधी कल पंजाब आएंगे, बाढ़ प्रभावितों से करेंगे मुलाकात

Daily Samvad
4 Min Read
Rahul Gandhi
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, अमृतसर। Rahul Gandhi visit Punjab Flood Area: पंजाब में पिछले दिनों लगातार बारिश के कारण पंजाब (Punjab) में भयानक बाढ़ (Flood) आ गई थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने हालही में पंजाब का दौरा किया था और बाढ़ से हुए नुकसान के लिए 1600 करोड़ की राशी दी थी।

कल राहुल गांधी आएगे पंजाब

वही अब भीषण बाढ़ से प्रभावित इलाकों का हाल जानने के लिए कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कल यानी सोमवार (15 सितम्बर 2025) को पंजाब पहुंच रहे हैं। राहुल गांधी का दौरा राजनीतिक दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार, राहुल गांधी सुबह 9:30 बजे अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरेंगे।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

एयरपोर्ट से सीधे वे रामदास क्षेत्र जाएंगे, जहां बाढ़ पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे और उनकी समस्याओं को सुनेंगे। रामदास में राहुल गांधी गुरुद्वारा बाबा बुड्ढा साहिब जी में भी मत्था टेकेंगे और प्रार्थना करेंगे। गुरुद्वारा में वे सेवा कर रहे संगत से बातचीत करेंगे और पीड़ित परिवारों की परेशानियों को सुनेंगे। इसके साथ ही वे राहत कार्यों की समीक्षा करेंगे और स्थानीय प्रशासन व संगठनों से मिलकर राहत सामग्री व पुनर्वास कार्यों की स्थिति पर चर्चा करेंगे।

बाढ़ प्रभावितों से करेंगे मुलाकात

इसके बाद राहुल गांधी गुरदासपुर जाएंगे, जहां वे बाढ़ प्रभावित गांवों का दौरा करेंगे। वे स्थानीय लोगों से सीधे संवाद कर यह जानेंगे कि उन्हें किस प्रकार की मदद की सबसे ज्यादा जरूरत है। दौरे के बाद राहुल गांधी शाम तक दिल्ली लौट जाएंगे।

बता दें कि, पंजाब में पिछले दिनों आई बाढ़ ने हजारों परिवारों को प्रभावित किया है। खेत जलमग्न हो गए हैं, घरों में पानी भर गया था और लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। प्रशासन और सामाजिक संगठन राहत व बचाव कार्यों में जुटे हुए हैं। प्रभावित इलाकों में खाने-पीने का सामान, दवाइयां और अन्य जरूरी मदद पहुंचाई जा रही है।

Rahul Gandhi Congress
Rahul Gandhi Congress

राहुल गांधी ने पंजाब में बाढ़ की स्थिति पर जताई थी चिंता

गौरतलब है कि, राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के हालात पर चिंता जताई थी। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि देश के कई हिस्से जिनमें पंजाब, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश शामिल हैं, मैं भारी बारिश और बाढ़ के कारण कई लोगों की मौत की खबर अत्यंत दुखद और चिंताजनक है। मैं मृतकों के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और लापता लोगों के सुरक्षित मिलने की कामना करता हूं।

उन्होंने सरकार से अपील की थी कि सभी प्रभावित इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर बचाव अभियान तेज किया जाए, ताकि जनहानि रोकी जा सके और जरूरतमंदों को समय पर मदद पहुंच सके। साथ ही कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी उन्होंने अपील की थी कि वे प्रशासन की मदद करते हुए राहत और बचाव कार्यों में सक्रिय सहयोग दें। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल पंजाब आएंगे:अमृतसर-गुरदासपुर में बाढ़ पीड़ितों से मिलेंगे, इससे पहले पीएम मोदी गुरदासपुर आए थे

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *