Accident News: पंजाब में युवक की मौत, दो बहनों का इकलौता था भाई

Daily Samvad
2 Min Read
Accident News

डेली संवाद, अबोहर। Accident News: पंजाब के अबोहर (Abohar) में चलती बाइक के सामने अचानक गोवंश आ गया, जिससे बाइक सवार रोड पर गिर गए। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका दोस्त घायल है। हादसा गांव दुतारांवाली और राजपुरा के बीच हुआ। मृतक की पहचान 21 वर्षीय संजू के रूप में हुई है। वह गांव ढांबा कोकरियां का रहने वाला था।

File photo of Sanju
File photo of Sanju

अचानक से सामने आया गोवंश

संजू दो बहनों का इकलौता भाई था। वह अबोहर बस स्टैंड के पीछे फ्रिज की दुकान पर काम करता था। घटना कल रात की है। संजू अपने दोस्त गुरतेज के साथ बाइक पर गांव लौट रहा था। दुतारांवाली और रायपुरा के बीच अचानक सड़क पर आए पशु से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि संजू की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

राहगीरों ने एसएसएफ टीम को सूचना दी। टीम ने दोनों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने संजू के शव को मॉर्च्युरी में रखवाया है। बहादुरखेड़ा निवासी गुरतेज का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दो दिन पहले भी इसी गांव के एक व्यक्ति की आवारा पशु से टकराने के कारण मौत हुई थी। दो दिन में दो मौतों से गांव में शोक का माहौल है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *