डेली संवाद, लुधियाना। Blast in Punjab: पंजाब के लुधियाना (Ludhaina) के टिब्बा रोड स्थित गुरमेल कॉलोनी में एक टाटा 407 गाड़ी के बिजली के ट्रांसफार्मर से टकराने से जोरदार धमाका हुआ। इस दौरान एक के बाद एक कई धमाके हुए, जिससे लोग सहम गए। जानकारी के अनुसार यह हादसा बीती देर रात हुआ।

हादसे में गाड़ी जलकर राख
इस हादसे में जहां टाटा 407 गाड़ी जलकर राख हो गई, वहीं पावरकॉम विभाग को करीब साढ़े आठ लाख रुपये का आर्थिक नुकसान भी हुआ। हादसे के बाद एक के बाद एक कई जोरदार धमाके होने से इलाके के लोग सहम गए और अपने घरों से बाहर निकलकर गलियों व मोहल्ले में इकट्ठे हो गए। इस दौरान उठती और आसमान छूती आग की भयानक लपटों को देखकर लोग सहम गए।
यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी
इस संबंध में जानकारी देते हुए इलाके की महिलाओं ने बताया कि धमाका इतना शक्तिशाली था कि ऐसा लग रहा था जैसे इलाके में कोई बम फट गया हो। उन्होंने बताया कि जब उन्होंने दुर्घटनास्थल पर जाकर देखा तो सी.एन.जी. पर चल रही टाटा 407 गाड़ी धूं-धूं कर जल रही थी और बिजली ट्रांसफार्मर से लगातार भीषण लपटें उठ रही थीं, जिससे कई किलोमीटर तक काले धुएं का गुबार छा गया।
इधर-उधर भागे लोग
दहशत के माहौल में लोग खुद को बचाने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। मामले की सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और भीषण लपटों पर भारी पानी की बौछार करके आग पर काबू पाया।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने बताया कि ड्राइवर की गलती के कारण पावरकॉम विभाग को करीब साढ़े आठ लाख रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ है। इसकी भरपाई के लिए गाड़ी को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

बिजली आपूर्ति बहाल कर दी
पावरकॉम विभाग के 22 अधिकारियों और कर्मचारियों की टीम ने इलाके में बिजली आपूर्ति बहाल करने के लिए पूरी रात काम किया। इस दौरान लोड को दूसरे ट्रांसफार्मर पर शिफ्ट किया गया और देर रात प्रभावित इलाकों में बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। वहीं, इलाके में नया बिजली ट्रांसफार्मर और खंभे लगाने का काम किया जा रहा है।






