India Pakistan Cricket Match: भारत-पाक क्रिकेट मैच का देश में भारी विरोध, लोगों ने टीवी तोड़े, PM को भेजा सिंदूर

Daily Samvad
4 Min Read
India Pakistan Match Protest LIVE Photos

डेली संवाद, नई दिल्ली/मुंबई। India Pakistan Cricket Match Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच को लेकर पूरे देश में नाराजगी है। इसे लेकर देश के कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। एशिया कप 2025 (Asia Cup 2025) में आज दुबई (Dubai) में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच है। ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद दोनों देशों के बीच पहला इंटरनेशनल मैच है।

हालांकि देशभर के क्रिकेट प्रशंसक बंटे हुए हैं। कहीं विरोध हो रहा है, तो कहीं टीम इंडिया (Team India) की जीत के लिए हवन पूजा की जा रही है। 22 अप्रैल को हुए पहलगाम (Pahalgam) हमले और 7 मई को हुए ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) के बाद ये पहला मौका है, जब दोनों देशों की क्रिकेट टीमें आमने-सामने होंगी।

India vs Pakistan
India vs Pakistan

टीवी तोड़कर विरोध प्रदर्शन

महाराष्ट्र में शिवसेना उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं ने टीवी तोड़कर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं, महिला कार्यकर्ताओं ने पीएम को सिंदूर भेजा, साथ ही BCCI के लिए चंदा मांगा। पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजन ने भी भारत-पाक मैच के खिलाफ बयान दिया। कइयों ने कहा-जिनके हाथ खून से सने हैं, हमारा उन्हीं से मैच हो रहा है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सरकार से सवाल किया कि क्या मैच से कमाया गया पैसा पहलगाम हमले में मारे गए 26 नागरिकों की जान से ज्यादा कीमती है। सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि असम और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और सभी से मेरा सवाल है कि क्या आपके पास पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार करने का अधिकार नहीं है।

Arvind Kejriwal AAP
Arvind Kejriwal AAP

क्लब, पब और रेस्टोरेंट्स मैच न दिखाएं

दिल्ली के पूर्व CM और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि क्लब, पब और रेस्टोरेंट्स मैच न दिखाएं। अगर ऐसा हुआ तो हम प्रदर्शन करेंगे। यह देश के साथ धोखा है। आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि जब प्रधानमंत्री खुद कहते हैं कि आतंक और व्यापार साथ नहीं चल सकते, तो फिर क्रिकेट कैसे खेला जा रहा है? क्या देश की इज्जत से ज्यादा पैसा अहम है?

सांसद संजय राऊत ने कहा कि देशभक्त नागरिकों को सोशल मीडिया पर उन रेस्टोरेंट और क्लबों की जानकारी शेयर करनी चाहिए जहां भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच दिखाया जाएगा। पुणे में अभिनेता नाना पाटेकर ने कहा कि यह विषय बोलने लायक नहीं है, लेकिन उनकी व्यक्तिगत राय है कि भारत को पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए। जब हमारे लोगों का खून बहा है, तो फिर उनसे खेल का क्या मतलब?

sunil gavaskar
sunil gavaskar

मैच खेलना सरकार का फैसला, प्लेयर्स कुछ नहीं कर सकते – गावस्कर

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने कहा कि हमारी सरकार ने तय किया है कि मैच होना चाहिए। अगर मल्टीनेशन टूर्नामेंट है तो भारतीय टीम पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। बायलेटरल सीरीज में नहीं खेलेगी, इसलिए अभी हम कहें, आप कहें या जो भी कहे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। प्लेयर्स और बीसीसीआई को वही मानना पड़ेगा जो सरकार कह रही है।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *