PM Narendra Modi: ‘मैं शिव भक्त हूं, विष पी जाता हूं’… हमारे लिए जनता ही भगवान है – नरेंद्र मोदी

Daily Samvad
5 Min Read
Narendra Modi

डेली संवाद, गुवाहाटी। PM Narendra Modi Assam Rally Speech: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम (Assam) के दौरे पर हैं। दूसरे दिन आज उन्होंने दरांग और गोलाघाट के नुमालीगढ़ ​​​​​में 18,500 करोड़ रुपए के इन्फ्रास्ट्रक्चर और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास किया। PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दोनों जगहों पर जनसभाएं भी कीं। यहां उन्होंने रैली को भी संबोधित किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने दरांग (Darang) में कहा कि जब हमने भूपेन हजारिका को भारत रत्न दिया था, तो कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने कहा था कि मोदी, नाचने-गाने वालों को भारत रत्न दे रहा है। मुझे कितनी ही गालियां दे, मैं भगवान शिव का भक्त हूं, सारा जहर निकाल लेता हूं। लेकिन जब किसी और का अपमान होता है, तो मुझसे रहा नहीं जाता।

Narendra Modi Assam Rally Speech Photos Update
Narendra Modi Assam Rally Speech Photos Update

हमारा मंत्र नागरिक देवो भवः

नुमालीगढ़ में PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में गरीबों को ठुकराया गया। आदिवासियों के साथ अन्याय हुआ। हमारा मंत्र नागरिक देवो भवः है। हमारे लिए जनता भगवान है। देश के नागरिकों को असुविधा न हो, भाजपा सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका जाने की तैयारी करने वाले भारतीयों को बड़ा झटका, VISA को लेकर नया आदेश जारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, ‘हमारी योजनाओं का लाभ यहां चाय बागानों में काम करने वाले भाई और बहनों को भी हो रहा है। उनका हित हमारी प्राथमिकता है। सरकार टी गार्डन में काम करने वाली महिलाओं को मदद दे रही है। उनके स्वास्थ्य, बच्चों की शिक्षा पर हमारा बहुत जोर है।

Narendra Modi Assam Rally Speech Photos Update
Narendra Modi Assam Rally Speech Photos Update

असम ट्रेड और टूरिज्म का बड़ा सेंटर बनेगा

‘यहां माता और शिशु मृत्यु दर को कम करने के लिए भी योजनाएं चला रही है। कांग्रेस के समय इन श्रमिकों को टी कंपनी के भरोसे छोड़ दिया गया था। लेकिन हम उनके घर, बिजली, पानी और स्वास्थ्य की चिंता कर रहे हैं। असम के विकास का दौर शुरू हो चुका है। असम ट्रेड और टूरिज्म का बड़ा सेंटर बनेगा। हम मिलकर नया असम बनाएंगे। विकसित भारत बनाएंगे।

PM नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि कांग्रेस का काम एक वर्ग के तुष्टिकरण से हो जाता था। उनको सत्ता मिल जाती थी। लेकिन भाजपा तुष्टिकरण नहीं संतुष्टिकरण पर जोर देती है। कोई भी गरीब और इलाका पीछे न रहे, हम इसके लिए काम कर रहे हैं। अभी तक असम में 20 लाख से ज्यादा पक्के घर गरीबों को मिल गए हैं। घर-घर नल पहुंचाने का काम चल रहा है।

वोटबैंक के लालच में असम की डेमोग्राफी को बिगाड़ दिया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा, ‘विकास के प्रयासों के बीच असम के लिए चुनौती भी विकराल होती जा रही है। ये चुनौती है घुसपैठ की। कांग्रेस सरकार ने उन्हें जमीनें दीं। संरक्षण दिया। वोटबैंक के लालच में असम की डेमोग्राफी को बिगाड़ दिया। अब भाजपा सरकार असम के लोगों के साथ मिलकर इस चुनौती का मुकाबला कर रही है।’

Narendra Modi Assam Rally Speech Photos Update
Narendra Modi Assam Rally Speech Photos Update

‘हम घुसपैठियों से आपकी जमीनों को मुक्त करा रहे हैं। जिन आदिवासियों के पास जमीन नहीं है, उन्हें जमीन के पट्टे दे रहे हैं। मैं मिशन वसुंधरा के लिए असम सरकार की प्रशंसा करूंगा। इसके तहत लाखों परिवारों को भी पट्टे दिए जा रहे हैं।’

वाराणसी-उज्जैन की तर्ज पर मां कामाख्या कॉरिडोर बनाने में जुटे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि जैसे वाराणसी में काशी विश्वनाथ धाम बना, उज्जैन में महाकाल लोक बना है। वैसे ही हम मां कामाख्या कॉरिडोर बनाने में जुटे हैं। असम की संस्कृति से जुड़े अनेक ऐसी जगह है, जिसे हम संरक्षित कर रहे हैं। इससे विरासत के साथ टूरिज्म बढ़ रहा है। जितना अधिक टूरिज्म बढ़ेगा, उतना रोजगार मिलेगा।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *