डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather News: बीते दिन रविवार को पंजाब (Punjab) के कई जिलों में भीषण गर्मी रही और कई जिलों में रविवार को बारिश हुई। वहीं लुधियाना (Ludhiana) में 25.6 मिमी बारिश दर्ज की गई।
मध्यम बारिश की संभावना
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, सोमवार को भी कई जिलों में बारिश की संभावना है। लुधियाना समेत कई इलाकों में मध्यम बारिश की संभावना है। मौसम विभाग द्वारा 15 सितंबर के लिए जारी मौसम पूर्वानुमान में पठानकोट, होशियारपुर, नवांशहर, रूपनगर,मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
इसके अलावा, 16, 17 और 18 सितंबर को पंजाब के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और पंजाब के उत्तरी, मध्य और कुछ दक्षिणी हिस्सों में बारिश होगी। इसके साथ ही लुधियाना, चंडीगढ़, पठानकोट, होशियारपुर, पटियाला, रोपड़ में सामान्य से मध्यम बारिश हो सकती है।






