डेली संवाद, श्री मुक्तसर साहिब। Punjab News: पंजाब (Punjab) के जिला श्री मुक्तसर साहिब से बड़ी खबर सामने आ रही है खबर है कि जिले में पुलिस द्वारा बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान (कासो) चलाया गया।
कासो अभियान चलाया
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला मुक्तसर साहिब की चारों सब-डिवीजनों मुक्तसर, मलोट, गिद्दड़बाहा और लंबी में एक साथ बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान (कासो) चलाया गया। यह अभियान सुबह सात बजे से दोपहर 12 बजे तक चलाया गया।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
तलाशी अभियान के दौरान 300 जवान तैनात थे। इस तलाशी अभियान के दौरान उपमंडल के विभिन्न गांवों, मोहल्लों और साठों में संदिग्ध लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस अभियान के दौरान, 10 मामले दर्ज और 15 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया, जिनसे 210 प्रतिबंधित गोलियां, 36 ग्राम हेरोइन, 18 बोतल अवैध शराब, 190 प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद किए गए।






