Assam Officer Arrested: महिला अफसर के घर छापेमारी, 2 करोड़ की ज्वैलरी मिली, 1 करोड़ रुपए कैश बरामद, हुआ बड़ा खुलासा

Daily Samvad
3 Min Read
Assam Officer Arrested Of Land Scam

डेली संवाद, नई दिल्ली/गुवाहाटी। Assam Officer Arrested Of Land Scam: Assam Civil Service Officer Corruption – महिला अफसर को गिरफ्तार किया गया है। इस महिला अफसर के घर से 2 करोड़ रुपए मूल्य वाले जेवर और 92 लाख रुपए कैश बरामद हुआ है। इस महिला अफसर का नाम नूपुर बोरा (Nupur Bora) है, जो असम सिविल सेवा (ACS) की अधिकारी हैं। नूपुर बोरा (Nupur Bora) को आय से ज्यादा संपत्ति रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा

स्पेशल विजिलेंस टीम ने नूपुर (Nupur Bora) के असम (Assam) के गुवाहाटी (Guwahati) वाले घर पर छापा मारा। जहां से 92 लाख नकद और लगभग 2 करोड़ के जेवर बरामद किए गए। एक दूसरी टीम ने बारपेटा में उनके किराए के घर पर भी छापा मारा, जहां से करीब 10 लाख नकद बरामद हुए। विजिलेंस ने नूपुर के सहयोगी लाट मंडल सुरजीत डेका के घर भी छापा मारा।

Assam Officer Arrested Of Land Scam
Assam Officer Arrested Of Land Scam

हिंदुओं की जमीन संदिग्ध व्यक्तियों के नाम की

नूपुर बोरा (Nupur Bora) पर आरोप हैं कि उन्होंने बारपेटा रेवेन्यू सर्किल में रहते हुए पैसे के बदले हिंदुओं की जमीन संदिग्ध व्यक्तियों के नाम की थी। फिलहाल नूपुर कामरूप के गोरोइमारी में सर्किल ऑफिसर हैं। वहीं, CM सरमा ने कहा कि विवादित जमीन मामलों में नाम जुड़ने की शिकायतों के बाद पिछले 6 महीनों से उन पर नजर रखी जा रही थी। इसलिए हमने उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की है।

कौन हैं नुपूर बोरा?

असम सिविल सर्विस अधिकारी नूपुर बोरा 2019 में सिविल सेवा में शामिल हुईं। बोरा का जन्म 31 मार्च 1989 को हुआ था। वह कामरूप जिले के गोलाघाट की रहने वाली हैं। वह कामरूप जिले के गोरोइमारी में एक सर्कल ऑफिसर के पद पर तैनात थीं। उन्होंने गुवाहाटी यूनिवर्सिटी से इंगलिश लिट्रेचर में ग्रेजुएशन किया है और कॉटन कॉलेज से पढ़ाई की है।

Assam Officer Arrested Of Land Scam
Assam Officer Arrested Of Land Scam

नुपूर बोरा (Nupur Bora) ने गुवाहाटी यूनिवर्सिटी में अंग्रेजी साहित्य से डिग्री प्राप्त की है। इसके बाद कॉटन कॉलेज में अध्ययन किया। सिविल सर्विस से पहले नूपुर बोरा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में व्याख्याता के रूप में काम करती थीं। हालांकि, ये जानकारी उनके फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार बताई जा रही है।

ऐसे शुरू हुआ करियर

नूपुर बोरा (Nupur Bora) का प्रशासनिक करियर कार्बी आंगलोंग में सहायक आयुक्त के पद से हुआ था। वह मार्च 2019 से जून 2023 तक इस पद पर रहीं थी। इसके बाद जून 2023 में उन्हें बारपेटा में सर्कल ऑफिसर नियुक्त किया गया। यहां से उनका तबादला कामरूप में कर दिया गया था।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *