डेली संवाद, चंड़ीगढ़। Transfer Posting Punjab News: पंजाब सरकार ने स्थानीय निकाय विभाग में बड़े स्तर पर अफसरों, कर्मचारियों और इंजीनियरों का फेरबदल किया है। जालंधर नगर निगम में कई साल से नौकरी कर रहे बिल्डिंग ब्रांच के अफसरों का भी तबादला हो गया है।
यह भी पढ़ें: अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर ब्रिटेन का सनसनीखेज खुलासा
पंजाब (Punjab) सरकार ने जालंधर, लुधियाना, पटियाला, अमृतसर नगर निगम समेत इंप्रूवमेंट ट्रस्ट में व्यापक स्तर पर अफसरों के तबादले किए हैं। सरकार ने 171 अफसरों, कर्मचारियों और इंजीनियरों का तबादला कर दिया है। खास बात तो यह है कि जालंधर नगर निगम के बिल्डिंग ब्रांच के कई अफसर बदले गाए हैं।
मेहरबान के बाद दुआ भी जालंधर आए
जालंधर नगर निगम से एक नेता द्वारा विवाद करने पर एमटीपी मेहरबान सिंह और एटीपी विकास दुआ का तीन साल पहले ट्रांसफर हुआ था। अब एमटीपी मेहरबान सिंह की जालंधर में वापसी के बाद एटीपी विकास दुआ की भी वापसी हो गई है। इसी तरह जालंधर के दो महिला एटीपी को ट्रांसफर दूसरे शहरों में हो गया है।
पढ़ें ट्रांसफर लिस्ट


























