डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि केंद्र सरकार (Central Government) ने बाढ़ प्रभावित पंजाब (Punjab) को बड़ी राहत प्रदान की है।
240 करोड़ रुपये की किस्त जारी
मिली जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (SDRF) के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए पंजाब को 240 करोड़ रुपये की अग्रिम किस्त जारी की है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
केंद्र सरकार ने राज्य में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए यह राशि जारी करने का निर्णय लिया है। हिमाचल प्रदेश के लिए भी 198 करोड़ रुपये की एक किस्त की घोषणा की गई है। यह राशि यह सुनिश्चित करने के लिए जारी की गई है कि दोनों राज्यों में चल रहे राहत कार्यों में कोई व्यवधान न आए।
केंद्र सरकार ने भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) को निर्देश दिया है कि वह संबंधित राज्य सरकारों के खातों में उक्त राशि तुरंत जमा करे ताकि आपदा प्रबंधन और राहत कार्यों के लिए इसका समय पर उपयोग किया जा सके। यह राशि गृह मंत्रालय की अनुशंसा पर जारी की गई है।







