डेली संवाद, तरनतारन। Fraud Travel Agent: पंजाब (Punjab) से आए दिन विदेश भेजने के नाम पर फ्रॉड करने के मामले बढ़ते जा रहे है। फ्रॉड ट्रैवल एजेंटों द्वारा भोले भाले लोगों को लगातार ठगी का शिकार बनाया जा रहा है।
11.96 लाख रुपये की ठगी
ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है यहां विदेश भेजने के नाम पर 11.96 लाख रुपये की ठगी कर ली गई है। मिली जानकारी के मुताबिक नूरदी अड्डा निवासी नवनीत कौर को बहरीन (Bahrain) भेजने के नाम पर 11.96 लाख रुपये ठग लिए गए।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
पुलिस ने लुधियाना की बस्ती जोधेवाल स्थित प्रेम विहार निवासी सनदीप सिंह व सिविल लाइन स्थित चंदन नगर वासी साहिल अरोड़ा के खिलाफ थाना सिटी तरनतारन में केस दर्ज कर लिया गया है। जानकारी देते हुए दमनप्रीत सिंह की पत्नी नवनीत कौर ने कि वह बेहरीन जाना चाहती थी जिसके लिए उसने उक्त ट्रैवल एजेंटों से संपर्क किया।

12 लाख रुपये में हुआ सौदा
वनीत कौर को बहरीन भेजने के लिए 12 लाख रुपये में सौदा किया। नवनीत कौर ने बताया कि उसने दोनों ट्रैवल एजेंटों को 11.96 लाख रुपये व दस्तावेज दे दिए लेकिन उन्होंने निर्धारित समय पर उसे बहरीन नहीं भेजा। जिसके बाद उसने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।






