डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू (Sushil Rinku) का आज आदमपुर एयरपोर्ट (Adampur Airport) पर अफसरों द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। मौका था यात्री सेवा दिवस कार्यक्रम का। जहां सुशील रिंकू मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। सुशील रिंकू ने आदमपुर एयरपोर्ट पर उतरने वाले यात्रियों का हाथ मिलाकर स्वागत किया।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
यात्री सेवा दिवस (Passenger Service Day) के मौके पर जालंधर (Jalandhar) से आदमपुर एयरपोर्ट (Adampur Airport) पहुंचे पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार सभी यात्रियों की सुरक्षित और आरामदायक यात्रा के लिए पूरी तरह से वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि आदमपुर एयरपोर्ट से फ्लाइट शुरू होने से जालंधर समेत समूचे दोआबा के लोगों को बड़ी राहत मिली है।

यात्रियों का स्वागत किया
सुशील रिंकू ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिन के मौके पर एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ मिलकर पौधारोपण किया। इस मौके पर जालंधर के HMV कॉलेज की छात्रों द्वारा कल्चरल प्रोग्राम पेश किया गया और इसके साथ ही यात्रियों का स्वागत किया गया।

ब्लड कैंप लगाया गया
इसके साथ ही जालंधर सिविल अस्पताल की हेल्थ टीम की तरफ से ब्लड कैंप लगाया गया जिसके काफी संख्या में लोगों ने रक्तदान किया। इस कार्यक्रम में यात्रियों को तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर पुष्पिंदर कुमार निराला (एयरपोर्ट डायरेक्टर) डॉ. सतिंदरजीत सिंह (एसएमओ जालंधर), ममता कंसय (रक्षा संपदा अधिकारी जालंधर कैंट) मौजूद रहे।






