डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: बारिश के बाद शहर की सड़कों का बुरा हाल है। जिसे लेकर मेयर वनीत धीर (Vaneet Dhir Mayor Jalandhar) ने आज निगम अफसरों के साथ शहर के अलग अलग इलाके में सड़कों का जायजा लिया। मेयर वनीत धीर ने वरियाणा स्थित गारबेज डंप और लम्मा पिंड स्थित निगम के वर्कशाप का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ निगम कमिश्नर संदीप ऋषि व अन्य अफसर मौजूद थे।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
जालंधर (Jalandhar) शहर की सड़कों की दुर्दशा देखते हुए मेयर वनीत धीर ने निगम अफसरों को आदेश दिया है कि अगले दो महीने में सभी सड़कें दुरुस्त होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जहां नई सड़क बनाने की जरूरत है, वहां टैंडर लगाकर फौरन काम शुरू करवाया जाए। इसके साथ जो रिपेयर करने लायक हैं, उसे तत्काल रिपेयर करवाया जाए।

शोभायात्रा रूट का किया दौरा
इसके बाद मेयर वनीत धीर, आम आदमी पार्टी के नेता और जालंधर सैंट्रल हलके के प्रभारी नितिन कोहली और कमिश्नर संदीप ऋषि ने शहर में उन सड़कों का जायजा लिया, जहां शोभायात्रा निकाली जानी है। वनीत धीर ने अफसरों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि शोभायात्रा से पहले सड़क को दुरुस्त कर सफाई को यकीनी बनाया जाए।
शहर की हालत देख कर मेयर वनीत धीर खासे नाराज हैं। उन्होंने निगम अफसरों को सीधा अल्टीमैटम देते हुए कहा है कि सस्पैंशन के लिए तैयार रहो। क्योंकि शहर में कई इलाकों की हालत ज्यादा खराब है। इससे आने वाले दिनों में मेयर वनीत धीर कुछ अफसरों पर एक्शन ले सकते हैं।







