Punjab And Haryana High Court: हाई कोर्ट में मचा बवाल, जमकर चले लात-घूंसे; तलवार लेकर घूमे वकील

Daily Samvad
2 Min Read
Punjab And Haryana High Court

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab And Haryana High Court: पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में वकीलों के बीच हाथापाई और हंगामा देखने को मिला। मामला इतना गंभीर था कि पुलिस को दो वकीलों को हिरासत में लेना पड़ा। घटना ने हाई कोर्ट के वातावरण को तनावपूर्ण बना दिया। दरअसल, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab And Haryana High Court) बार एसोसिएशन ने 2 वकीलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है, जिन्होंने कथित तौर पर अदालत परिसर में बार सदस्यों पर हमला किया था।

Fight between lawyers at the Punjab and Haryana High Court
Fight between lawyers at the Punjab and Haryana High Court

हाई कोर्ट में तलवार लेकर घूमे वकील

बार निकाय की कार्यकारी समिति ने जारी नोटिस में कहा कि वकील रवनीत कौर ने चीफ जस्टिस की अदालत में झूठे आरोप लगाते हुए दावा किया है कि वर्तमान सचिव ने उनका बैग और लैपटॉप जब्त कर लिया है। उन्होंने मामले की सुनवाई कल के लिए तय करने की मांग की है। नोटिस में कहा गया है कि अदालत में उपस्थित लगभग 100 सदस्यों की आपत्तियों, जिनमें अनुरोध किया गया था कि ऐसी कोई सुविधा न दी जाए, को स्वीकार किया गया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा

इसमें यह भी दावा किया गया है कि अदालत से बाहर आने पर एडवोकेट कौर ने फिर हंगामा कर दिया और एडवोकेट सिमरनजीत सिंह ब्लासी के साथ कार्यकारी कार्यालय में घुस सचिव के साथ दुर्व्यवहार किया और बार के सदस्यों पर हमला किया। नोटिस में इस बार पर प्रकाश डाला गया कि यह और चिंताजनक है कि एकडवोकेट ब्लासी को न्यायालय परिसर में खुलेआम तलवार लेकर घूमते देखा गया और दावा किया गया कि उन्होंने सचिव और बार के अन्य सदस्यों पर हमला किया, जिसमें भय और धमकी का माहौल पैदा हो गया।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *