डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab And Haryana High Court: पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट में वकीलों के बीच हाथापाई और हंगामा देखने को मिला। मामला इतना गंभीर था कि पुलिस को दो वकीलों को हिरासत में लेना पड़ा। घटना ने हाई कोर्ट के वातावरण को तनावपूर्ण बना दिया। दरअसल, पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट (Punjab And Haryana High Court) बार एसोसिएशन ने 2 वकीलों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है, जिन्होंने कथित तौर पर अदालत परिसर में बार सदस्यों पर हमला किया था।

हाई कोर्ट में तलवार लेकर घूमे वकील
बार निकाय की कार्यकारी समिति ने जारी नोटिस में कहा कि वकील रवनीत कौर ने चीफ जस्टिस की अदालत में झूठे आरोप लगाते हुए दावा किया है कि वर्तमान सचिव ने उनका बैग और लैपटॉप जब्त कर लिया है। उन्होंने मामले की सुनवाई कल के लिए तय करने की मांग की है। नोटिस में कहा गया है कि अदालत में उपस्थित लगभग 100 सदस्यों की आपत्तियों, जिनमें अनुरोध किया गया था कि ऐसी कोई सुविधा न दी जाए, को स्वीकार किया गया है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
इसमें यह भी दावा किया गया है कि अदालत से बाहर आने पर एडवोकेट कौर ने फिर हंगामा कर दिया और एडवोकेट सिमरनजीत सिंह ब्लासी के साथ कार्यकारी कार्यालय में घुस सचिव के साथ दुर्व्यवहार किया और बार के सदस्यों पर हमला किया। नोटिस में इस बार पर प्रकाश डाला गया कि यह और चिंताजनक है कि एकडवोकेट ब्लासी को न्यायालय परिसर में खुलेआम तलवार लेकर घूमते देखा गया और दावा किया गया कि उन्होंने सचिव और बार के अन्य सदस्यों पर हमला किया, जिसमें भय और धमकी का माहौल पैदा हो गया।






