डेली संवाद, मोहाली। Punjab News: जिला शिक्षा अफसर को जिले के सभी सरकारी स्कूलों के पीने वाले पानी के सैंपल टैस्ट करवाने के आदेश जारी किए गए हैं। दरअसल जिला जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक ए.डी.सी. सोनम चौधरी ने ली।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
इसमें एडीसी ने स्वच्छ भारत मिशन और जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति पर चर्चा की। इसके अलावा बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी को जिले के सभी सरकारी स्कूलों के पेयजल नमूनों की जांच कराने के आदेश जारी किए गए।
स्वच्छता ही सेवा अभियान
इसके अलावा केंद्र और पंजाब सरकार (Punjab Govt) द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान को लेकर विभिन्न विभागों के साथ तालमेल स्थापित करते हुए और केंद्र के निर्देशों के अनुसार, सीटीसीएस की सफाई के निर्देश दिए गए।
अधिकारियों को दिए ये निर्देश
इसके साथ ही सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट की भी समीक्षा की और अधिकारियों को रहते काम जल्द पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने थापर मॉडल के तहत गांव के छप्पड़ों की कायाकल्प करने के महत्व पर जोर दिया और अधिकारियों को हिदायत की है कि वह गांवों को छप्पड़ों को थापर मॉडल को अपग्रेड किया जाए।







