डेली संवाद, फगवाड़ा। Punjab News: पंजाब (Punjab) में पुलिस ने एक होटल में चल रहे साइबर धोखाधड़ी का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने वहां से एक भाजपा नेता समेत 38 लोगों को गिरफ्तार किया है।
साइबर धोखाधड़ी के नेटवर्क का पर्दाफाश
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के फगवाड़ा (Phagwara) में पुलिस की साइबर क्राइम सेल ने होटल अवैध रूप से चल रहे साइबर धोखाधड़ी के नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस दौरान पुलिस ने वहां से एक भाजपा नेता समेत कई युवक-युवतियां को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
बताया जा रहा है कि पुलिस ने मौके से लाखों रुपये नकद, लैपटॉप आदि बरामद किए हैं। जानकारी अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पलाही रोड स्थित एक होटल में साइबर धोखाधड़ी का धंधा चल रहा है जिसके चलते पुलिस की साइबर क्राइम सेल द्वारा रेड की गई।






