Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस ने वाइब्रेंट पार्टी के साथ फ्रेशर्स का किया स्वागत

Daily Samvad
2 Min Read
Innocent Hearts Group of Institutions welcomed the freshers

डेली संवाद, जालंधर। Innocent Hearts: इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस, लोहारां ने रंगों के कैलीडोसकोप में,अपनी वार्षिक फ्रेशर्स पार्टी – उड़ान 2025 की मेजबानी की, जिसमें ऐकेडमिक कम्यूनिटी के नए सदस्यों का खुले दिल से स्वागत किया गया। समारोह की शुरुआत इनोसेंट हार्ट्स की मैनेजमेंट के सदस्यों ने ज्योति प्रज्वलन के साथ की।

द्यार्थी एंकरों ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया

विभिन्न स्ट्रीम्स के विद्यार्थियों ने सोलो सोंग, सोलो डांस, ग्रुप डांस और कोरियोग्राफी के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत श्री गणेश वंदना से हुई, जिसके बाद विद्यार्थी एंकरों ने पूरे कार्यक्रम का संचालन किया।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा

फ्रेशर्स द्वारा किए गए रैंप वॉक ने सभी का दिल जीत लिया। सभी प्रतिभागियों ने जोश के साथ प्रतिस्पर्धा की। निर्णायकगणों की भूमिका आईएचएस, लोहारां से श्रीमती रिचा शर्मा तथा श्रीमती किरण बालाद्वारा निभाई गई। विजेताओं को सम्माननीय अतिथियों द्वारा उपाधियों एवं पुरस्कारों से सम्मानित किया गया।

Innocent Hearts Group of Institutions welcomed the freshers
Innocent Hearts Group of Institutions welcomed the freshers

उड़ान 2025 का परिणाम

  • मिस्टर फ्रेशर : उज़ैद (बी.बी.ए.-1)
  • मिस फ्रेशर : जसदीप कौर (एम.एल.एस.-1)
  • मिस्टर टैलेंटेड : धैर्य बत्रा (एच.एम.-1)
  • मिस टैलेंटेड : अमनजोत कौर (बी.सी.ए.-1)
  • मिस्टर हैंडसम : करन शर्मा(एम.सी.ए.-1)
  • मिस चार्मिंग : जानवी शर्मा (बी.बी.ए.-1)

डायरेक्टर ऑपरेशंस ने विद्यार्थियों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी

इस अवसर पर इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप की श्रीमती शर्मिला नाकरा (डिप्टी डायरेक्टर कल्चरल अफेयर्स) भी उपस्थित थी। श्रीमती गगनदीप कौर धंजू (डायरेक्टर एकेडमिक्स) ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। श्री राहुल जैन (डायरेक्टर ऑपरेशंस) ने विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी।

इनोसेंट हार्ट्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ अनूप बौरी ने विद्यार्थियों को अपने लक्ष्य पर फोकस करके सफलता प्राप्त करने तथा परिश्रम करने के लिए प्रोत्साहित किया। पूरे कार्यक्रम के दौरान वातावरण हँसी, उत्साह और जीवंत संगीत से भरा हुआ था। कार्यक्रम का समापन दोपहर के भोजन के साथ हुआ।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *