डेली संवाद, नई दिल्ली। Rahul Gandhi Vote Chori Vs EC: कांग्रेस के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) भाजपा (BJP) और चुनाव आयोग (Election Commission) के खिलाफ फायर हो गए हैं। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लगातार दूसरे दिन ‘वोट चोरी’ (Vote Chori) और ‘वोट हटाने’ के मामले पर चुनाव आयोग की जमकर घेराबंदी की। उन्होंने शुक्रवार को कहा, ‘चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, चोरों को बचाता रहा।’
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोशल मीडिया X पर वीडियो क्लिप शेयर की। कैप्शन में लिखा- सुबह 4 बजे उठो, 36 सेकेंड में 2 वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ- ऐसे भी हुई वोट चोरी! आपको बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को इस मामले पर दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी।

देश के Gen Z संविधान को बचाएंगे
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि “देश के युवा (Yuva), देश के छात्र (Students), देश के Gen Z संविधान को बचाएंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और वोट चोरी को रोकेंगे। मैं उनके साथ हमेशा खड़ा हूं।”
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
प्रेस कांफ्रेंस में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा था कि मुख्य चुनाव आयुक्त वोट चोरी और वोट डिलीट करा रहे हैं। आरोपों के समर्थन में कर्नाटक के आलंद विधानसभा क्षेत्र के उन वोटरों को भी पेश किया, जिनके नाम हटाने की कोशिश की गई थी।
सुबह 4 बजे उठो,
36 सेकंड में 2 वोटर मिटाओ,
फिर सो जाओ – ऐसे भी हुई वोट चोरी!
चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा, चोरों को बचाता रहा।#VoteChoriFactory pic.twitter.com/pLSKAXH1Eu
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 19, 2025
BJP का वार, अर्बन नक्सल बनना चाहते हैं राहुल
भाजपा के नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह (Giriraj Singh) ने शुक्रवार को राहुल के Gen-Z वाले बयान पर जवाब दिया। उन्होंने कहा, “राहुल गांधी (Rahul Gandhi) फ्रस्ट्रेशन में हैं, हताशा में हैं। वे कभी नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की नकल करेंगे, कभी Gen-Z की बात करेंगे। वे अर्बन नक्सल बनना चाहते हैं। भारत में अर्बन नक्सल के रूप में रिएक्ट करते हैं।”
भाजपा (BJP) नेता और सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dube) ने कहा, “मैं आलंद चुनाव के पार्टी इन्चार्ज था, मुझे विश्वास था कि वह सीट भाजपा जीतेगी, क्योंकि कांग्रेस ने कभी वह सीट जीती ही नहीं थी। अगर वाकई वोट चोरी हुई है तो कांग्रेस को इलेक्शन कमीशन का धन्यवाद करना चाहिए, क्योंकि कांग्रेस ने आजादी के बाद पहली बार आलंद सीट जीती।”

राहुल का दिमाग चोरी हो गया
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने कहा, मैंने पहले ही कहा है कि ये वोट चोरी का मामला नहीं है। राहुल गांधी का दिमाग चोरी हो गया है और जब दिमाग चोरी हो जाता है। तो इसी प्रकार की बाते लोग करते हैं। राहुल की देश के संविधान के प्रति कोई आस्था नहीं है।
उन्होंने कहा कि देश के संविधान में तैयारी की हुई सारी व्यवस्थाओं को ये नकारते हैं। अब तो उन्होंने अपने शहरी माओवादी होने का सबूत भी दे दिया है। वह शहरी माओवादी वाली भाषा बोल रहे हैं कि Gen Z को आकर संवैधानिक सरकार को उल्ट देना चाहिए।
The Chief Election Commissioner Is Protecting The Vote Chors 🫵 pic.twitter.com/vJCXZJjC2H
— Congress (@INCIndia) September 19, 2025
वोट चोरों की रक्षा करने के आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने गुरुवार को कहा था, “मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार लोकतंत्र को नष्ट करने वालों और वोट चोरों को बचा रहे हैं। राहुल ने कर्नाटक की आलंद विधानसभा सीट का उदाहरण देते हुए दावा किया कि वहां कांग्रेस समर्थकों के वोट योजनाबद्ध तरीके से हटाए गए।
राहुल ने दावा किया कि आलंद में जिन वोटर्स के नाम डिलीट किए गए उनको हटाने के लिए दूसरे राज्यों में ऑपरेट हो रहे मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया। राहुल ने प्रजेंटेशन में उनके नंबर भी बताए। गोदावाई के 12 पड़ोसी के नाम भी हैं, जिन्हें इन मोबाइल नंबर्स से डिलीट किया गया।

राहुल के आरोप गलत – चुनाव आयोग
उधर, चुनाव आयोग ने राहुल (Rahul Gandhi) के आरोपों को गलत और निराधार बताया था। कहा था कि कोई भी आम नागरिक ऑनलाइन किसी का भी वोट डिलीट नहीं कर सकता। किसी का वोट डिलीट करने से पहले संबंधित व्यक्ति को अपनी बात रखने का मौका दिया जाता है।






