DUSU Election Result: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ में ABVP का दबदबा, आर्यन मान बने अध्यक्ष

Daily Samvad
4 Min Read
DUSU Election Result Live Update Aryan Maan

डेली संवाद, नई दिल्ली। DUSU Election Result Live Update: दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) का दबदबा हो गया। हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले आर्यन मान ने ABVP कैंडिडेट के तौर पर जीत दर्ज की और नए प्रेसिडेंट बन गए। उन्होंने NSUI की उम्मीदवार जोसलिन नंदिता चौधरी को 16,196 वोटों से हराया।

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) चुनाव में आर्यन को 28,841 और जोसलिन को 12645 वोट मिले। आर्यन मान जीत के साथ हरियाणा से 8वें अध्यक्ष बने हैं। आर्यन के लिए बॉलीवुड स्टार ने भी प्रचार किया। संजय दत्त, रणदीप हुड्डा, रवि किशन ने अपील की, वहीं सिंगर मासूम शर्मा खुद प्रचार में पहुंचे। आर्यन की जीत पर बहादुरगढ़ के लाल चौक पर जश्न मनाया गया। आतिशबाजी के साथ मिठाई बांटी गई।

Aryan Maan
Aryan Maan

छात्रों का धन्यवाद

आर्यन मान ने कहा कि अध्यक्ष चुनने के लिए मैं दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी छात्रों का धन्यवाद करना चाहता हूं। मैं आप सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि इस साल एबीवीपी की DUSU टीम पूरी लगन से काम करेगी।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा

वहीं, वाइस प्रेसिडेंट पद पर ABVP के उम्मीदवार गोविंद तंवर को NSUI के राहुल झांसला ने 8,792 वोट से हरा दिया। गोविंद गुरुग्राम के सोहना विधानसभा क्षेत्र के विधायक तेजपाल तंवर के पोते हैं।

पिता बड़े शराब कारोबारी

दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ (DUSU) के नए अध्यक्ष आर्यन मान की फैमिली शराब और रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ी है। पिता सिकंदर मान झज्जर के बेरी इलाके में स्थित एडीएस स्पिरिट नाम की शराब फैक्ट्री के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। इनका परिवार हरियाणा की राजनीति में भी सक्रिय रहा है।

Aryan Maan DU President
Aryan Maan DU President

दादा सत्रह खाप के प्रधान रह चुके

आर्यन मान के ताऊ दलबीर मान क्षेत्र के बड़े व्यवसायी हैं और पूरा बिजनेस एंपायर उन्होंने ही खड़ा किया है। आर्यन मान के दादा स्वर्गीय श्रीचंद मान लोवा सत्रह खाप के प्रधान रहे हैं। इसके अलावा पिता दो बार अपने गांव लोवा कलां के सरपंच रह चुके हैं।

दादा श्रीचंद मान की बरसी पर लोवा कलां गांव में बड़ा कार्यक्रम करवाया जाता है, जिसमें फिल्मी हस्तियां, राजनीतिक और सामाजिक लोग पहुंचते हैं। उनके परिवार की पहले हुड्‌डा परिवार से भी नजदीकियां रही हैं। इसके अलावा धार्मिक और सामाजिक कार्यों में परिवार का जुड़ाव रहता है।

Aryan Maan DU President News
Aryan Maan DU President News

बहादुरगढ़ में 5वीं तक पढ़ाई की

आर्यन मान ने हंस राज कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई की है। वे फिलहाल में दिल्ली यूनिवर्सिटी से MA (लाइब्रेरी साइंस) की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने 5वीं तक की पढ़ाई बहादुरगढ़ के सेंट थॉमस स्कूल से की। इसके बाद दिल्ली के वसंत कुंज में स्थित जीडी गोयनका स्कूल से उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की।

MLA तेजपाल तंवर के पोते हैं गोविंद तंवर

एबीवीपी (ABVP) के वाइस प्रेजिडेंट पद के उम्मीदवार गोविंद तंवर गुरुग्राम के रामगढ़ गांव के रहने वाले हैं। वह सोहना के विधायक तेजपाल तंवर के पोते हैं। तेजपाल तंवर दूसरी बार विधायक बने हैं। गोविंद तंवर ने दयाल सिंह कॉलेज से बीए की है और वर्तमान में बौद्ध अध्ययन में एमए कर रहे हैं।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *