Punjab Flood: 24 घंटों में 267 लोग लौटे अपने घर, राहत कैंपों की संख्या घटाकर 35 की

Daily Samvad
2 Min Read
No new population affected, no deaths in last 24 hours: Hardeep Singh Mundian
Punjab Government
WhatsApp Group Join Now
WhatsApp Channel Join Now

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Flood: पंजाब के राजस्व, पुनर्वास एवं आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां (Hardeep Singh Mundian) ने आज बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान राहत कैंपों की संख्या घटकर 35 रह गई है और इनमें ठहरे लोगों की संख्या कम होकर केवल 894 रह गई है। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवार धीरे-धीरे अपने घरों को लौट रहे हैं और बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति में निरंतर सुधार हो रहा है।

Flood in Punjab
Flood in Punjab

अब तक कुल 23,340 व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला

कैबिनेट मंत्री ने जानकारी दी कि बाढ़ के दौरान चलाए गए राहत कार्यों के अंतर्गत अब तक कुल 23,340 व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है और प्रदेश सामान्य हालात की ओर अग्रसर है। उन्होंने बताया कि प्रभावित गाँवों की संख्या 2490 से बढ़कर 2539 हो गई है जबकि प्रभावित कुल आबादी 3,89,373 से बढ़कर 3,89,387 हो गई है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा

अधिक जानकारी देते हुए मुंडियां ने कहा कि फाजिल्का के राहत कैंपों से 245 व्यक्ति अपने घरों को लौट गए हैं, जबकि पठानकोट में यह संख्या 28 से घटकर केवल 6 रह गई है। उन्होंने कहा कि लोगों का अपने घरों को लौटना यह साबित करता है कि पुनर्वास कार्य प्रभावी ढंग से चल रहे हैं।

Camps set up for flood affected people- Hardeep Singh Mundian

मानसा में और अधिक फसली क्षेत्र प्रभावित हुआ

राजस्व मंत्री ने आगे बताया कि मानसा ज़िले में और अधिक फसली क्षेत्र प्रभावित हुआ है। इस प्रकार ताज़ा रिपोर्टों में प्रभावित फसली क्षेत्र 1,99,678 हेक्टेयर से बढ़कर 1,99,766 हेक्टेयर हो गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के बाकी हिस्सों में स्थिति स्थिर बनी हुई है और अन्य ज़िलों में कोई अतिरिक्त फसली क्षेत्र प्रभावित नहीं हुआ है।

[embedyt]https://www.youtube.com/watch?v=1ZQiYQxrxQw&t=50s[/embedyt]














Share This Article
Follow:
मानसी जायसवाल, डेली संवाद ऑनलाइन में डिजिटल कंटेंट राइटर हैं। वे लोकल खबरों पर दमदार पकड़ रखते हैं। वह 5 सालों से अधिक समय से Daily Samvad (Digital) में पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने पत्रकारिता करियर की शुरुआत डेली संवाद से की। उन्होंने पंजाब के जालंधर के खालसा कालेज से एमए की डिग्री हासिल की है।
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *