Jalandhar News: जालंधर में दो प्रमुख चौराहों पर BJP वर्करों ने लगाया धरना, आधा शहर हुआ जाम

Daily Samvad
2 Min Read
Jalandhar City News Update

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर शहर में भाजपा नेताओं ने धरना प्रदर्शन किया। शुक्रवार को जालंधर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए शहर के सबसे व्यस्त बीएमसी चौक और श्री गुरु रविदास चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया। हाथों में तख्तियां लिए भाजपा कार्यकर्ता बीच सड़क पर धरने पर बैठ गए और पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा

जालंधर (Jalandhar) में सबसे पहले बीएमसी चौक जाम होने की सूचना आई और अब नकोदर रोड को पूरी तरह से जाम कर दिया गया है। भाजपा कार्यकर्ताओं के धरने और जाम के कारण इन इलाकों में ट्रैफिक पूरी तरह से ठप हो गया। आम जनता और राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। स्थिति को संभालने के लिए पुलिस प्रशासन को ट्रैफिक को अन्य मार्गों की ओर डायवर्ट करना पड़ा।

जालंधर में रोड निर्माण घोटाला, 97 लाख से बनी सड़क 3 महीने में उखड़ी, मेयर ने ठेकेदार की पेमेंट रोकी, BJP नेता बोले- जांच होनी चाहिए
जालंधर में रोड निर्माण घोटाला, 97 लाख से बनी सड़क 3 महीने में उखड़ी, मेयर ने ठेकेदार की पेमेंट रोकी, BJP नेता बोले- जांच होनी चाहिए

भाजपा नेताओं ने की नारेबाजी

भाजपा नेताओं ने कहा कि पंजाब सरकार जनता की समस्याओं को सुलझाने में पूरी तरह नाकाम रही है। कई हलकों में नशा बिकने के आरोप लगाए गए। उनका कहना है कि कुछ नेताओं की तऱफ से नशे के कारोबार को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन पुलिस प्रशासन उसमें कुछ नहीं कर रही है। पुलिस को शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं हुई।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *