डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर के अरमान अस्पताल (Armaan Multispeciality Hospital) में डाक्टरों की लापरवाही से हुई मौत मामले में मृतक के परिवारवालों को अभी तक इंसाफ नहीं मिला। मृतका के परिजनों का कहना है कि अरमान अस्पताल (Armaan Hospital) के डाक्टरों की लापरवाही को डाक्टरों के पैनल की रिपोर्ट में भी बताया गया।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
जालंधर (Jalandhar) के अरमान अस्पताल (Armaan Hospital Jalandhar) में इलाज के दौरान एक महिला की मौत हो गई थी। जिस पर महिला के परिजनों ने अस्पताल के डाक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया। इसके बाद इसकी जांच के लिए डाक्टरों का एक पैनल बनाया गया।

महिला टीचर की हुई थी मौत
जानकारी के मुताबिक अरमान अस्पताल (Armaan Hospital Jalandhar) में महिला टीचर मामूली आपरेशन करवाने आई थी, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। अब महिला टीटर के परिवार वाले इंसाफ के लिए दर दर भटक रहे हैं।
परिवार वालों ने मांग की है कि अरमान अस्पताल के डाक्टरों पर सख्त कार्रवाई की जाए। उधर, अरमान अस्पताल प्रबंधन ने कहा है कि इलाज में कोई कोताही नहीं बरती गई। न ही किसी डाक्टर की इसमें लापरवाही है।






