डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: जालंधर नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के कमिश्नर संदीप ऋषि से शहर के मकसूदां और रेलवे स्टेशन मार्केट में हो रहे अवैध निर्माणों की शिकायत की गई है। कमिश्नर से मांग की गई है कि अवैध रूप से बन रहे कामर्शियल माल, होटल और दुकानों को पर कार्रवाई की जाए।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
जालंधर (Jalandhar) नगर निगम (Municipal Corporation) के कमिश्नर संदीप ऋषि को भेजी गई शिकायत में कहा गया है कि मकसूदां में अवैध रूप से पूरी मार्केट बनाई जा रही है। इसी इलाके में दुकानें भी बन रही है। जिसकी लिखित में शिकायत निगम दफ्तर में भी की गई है।

अवैध बन रही मार्केट पर कार्रवाई की मांग
मकसूदां के लोगों ने मांग की है कि अवैध रूप से मार्केट बनाने से इलाके में परेशानी खड़ी हो जाएगी। जिससे इसे अवैध मार्केट पर तत्काल कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही अवैध कालोनी में बन रही अवैध दुकानों पर भी कार्रवाई की मांग की गई है।
तीन मंजिला अवैध होटल पर हो एक्शन
इसी तरह रेलवे स्टेशन मार्केट में तीन मंजिला अवैध रूप से बन रहे होटल की शिकायत दुकानदारों ने की है। दुकानदारों के मुताबिक अवैध रूप से तीन मंजिला होटल बनने से पार्किंग की समस्या खड़ी हो रही है, जिससे लोगों में रोष है। इसकी शिकायत भी निगम कमिश्नर से की गई है।






