डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सरकारी अस्पताल में भीषण आग लग गई है जिसके कारण मरीजों में भगदड़ मच गई।
सिविल अस्पातल में आग
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला अमृतसर (Amritsar) के सिविल अस्पातल में आज सुबह अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग ब्लड बैंक में रखे फ्रिज में भड़की। ब्लड बैंक के पास ही बच्चों का वार्ड है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
आग लगने से अस्पताल में चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया, जिसे देखकर मरीज घबरा गए। इलाज के लिए आए लोग अपने बच्चों को लेकर बाहर भागे। सूचना मिलते ही स्टाफ मौके पर पहुंचा और शीशे तोड़े। ताकि अस्पताल के अंदर धुआं न भर जाए।

इसके बाद सभी बच्चों को दूसरी जगह शिफ्ट किया। बताया जा रहा है कि वार्ड में करीब 15 बच्चे थे। स्टाफ ने फायर कंट्रोल करने वाले सिलेंडर से आग पर काबू पाया। वहीं राहत की बात ये है कि इस हादसे में किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।






