Jalandhar News: जालंधर में आज से नौ दिन के लिए वकीलों का नो वर्किंग डे, जाने क्या है मामला

Muskan Dogra
3 Min Read
Jalandhar News

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: अगर आप भी आज जालंधर (Jalandhar) में कोर्ट में किसी काम को लेकर जाने वाले है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है। दरअसल आज यानि सोमवार से जालंधर बार एसोसिएशन ने अदालतों में नो वर्क डे’ का ऐलान किया है।

नौ दिन के ‘नो वर्क डे’ का ऐलान

मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर बार एसोसिएशन (Jalandhar Bar Association) ने पुलिस पर लापरवाही और पक्षपात का आरोप लगाते हुए सोमवार से अदालतों में नौ दिन के ‘नो वर्क डे’ का ऐलान किया है। इस दौरान अदालतों में कोई कामकाज नहीं होगा। जिसके चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा

इस दौरान एसोसिएशन का आरोप है कि पुलिस ने पूरे सबूत होने के बावजूद परविंदर सिंह (संदीप सिंह के पिता) को गिरफ्तार नहीं किया और न ही सैम क्वात्रा के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। वकीलों का कहना है कि पुलिस मामले में निष्पक्ष जांच करने में विफल रही है।

रंगदारी केस में गिरफ्तारी नहीं होने पर वकील नाराज

दरअसल जालंधर के वरिष्ठ वकील मंदीप सिंह सचदेवा को कनाडा (Canada) से संचालित एक फेसबुक अकाउंट के जरिए रंगदारी और जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं। संदेश भेजने वाले ने वकील से 1.5 लाख रुपए की मांग की और पैसे न देने पर सोशल मीडिया पर झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने की धमकी दी थी।

साथ ही वकील के परिवार की तस्वीरें फेसबुक से डाउनलोड कर उन्हें सार्वजनिक करने की चेतावनी भी दी गई। जांच में सामने आया कि यह फेसबुक अकाउंट कनाडा में रह रहे संदीप सिंह उर्फ सन्नी द्वारा चलाया जा रहा था। सीआईए स्टाफ ने वकील के सहयोग से जाल बिछाकर उस शख्स को पकड़ा, जो पैसे लेने आया था।

उसने कबूल किया कि वह खुद भी कनाडा में बैठे आरोपी के दबाव में है और उसी के कहने पर आया था। पुलिस ने जतिंदर सिंह उर्फ साबी, संदीप सिंह उर्फ सन्नी और एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।















Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *