डेली संवाद, अमृतसर/जालंधर। Punjab Hawala Network News Update: पंजाब के कई शहरों में हवाला का बड़ा नेटवर्क चल रहा है। इन हवाला नेटवर्क से कई रियल एस्टेट कारोबारी और प्रापर्टी डीलर भी जुड़े हैं। काला धन सफेद करने के मकसद से जालंधर, अमृतसर, लुधियाना, मोहाली में इनका बड़ा नेटवर्क है। जिसका जाल कनाडा, अमेरिका, आस्ट्रेलिया, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड तक फैला है।
एक ऐसे ही मामले में पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में पुलिस ने अवैध हथियार और हवाला नेटवर्क चलाने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी मुंबई के गौतम नगर का रहने वाला बताया जा है। वह अलग- अलग स्थानों पर किराए पर रहकर हवाला का नेटवर्क चला रहा था। इसे स्थानीय बिजनेसमैन का बड़ा सपोर्ट था। पुलिस फिलहाल इसके सहयोगियों को भी ढूंढ रही है।

मॉडर्न हथियार हुए बरामद
पुलिस का कहना है कि आरोपी पाकिस्तान से अवैध हथियारों की आपूर्ति भी करता था। हवाला के जरिए पैसों का लेनदेन भी करता था। पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मुख्य आरोपी मोहम्मद तौफीक निवासी गौतम नगर, मुंबई, अमरजीत निवासी मांझी मियां और मनवीर सिंह निवासी खालड़ा इसमें शामिल है। आरोपी अवैध हथियारों की आपूर्ति और हवाला से लेनदेन करते थे।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
पुलिस को आरोपियों के पास से 10 मॉडर्न हथियार बरामद हुए हैं, जिनमें PX5 .30 बोर, ग्लोक 9MM, बेरेटा 9MM समेत अन्य हथियार शामिल हैं। साथ ही आरोपियों से 2.5 लाख की हवाला राशि भी जब्त की गई है। इसमें कई अन्य लोग भी शामिल बताए जा रहे हैं।
पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे
पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान के हैंडलर के संपर्क में थे। आरोपी पंजाब में शांति और सांप्रदायिक सौहार्द को भंग करने के उद्देश्य से अवैध हथियार जुटा रहे थे।

उनका प्रसार कर रहे थे। मामले में अमृतसर के गेट हकीमा थाने में FIR दर्ज कर ली गई है। आगे की जांच जारी है। कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर के अनुसार, नेटवर्क और विदेशी सरगनाओं की पहचान के लिए जांच एजेंसियां लगातार काम कर रही हैं।
जालंधर के कालोनाइजर का भी नेटवर्क
सूत्र बताते हैं कि जालंधर में भी हवाला का बड़ा नेटवर्क चल रहा है। इसमें कुछ बड़े कोलानाइजर और बिजनेसमैन शामिल हैं। जालंधर में होशियारपुर रोड पर अवैध रूप से काटी गई दो कालोनियों में हवाला का बड़ा पैसा लगा है। ये पैसा कनाडा और दुबई के रास्ते जालंधर पहुंचता है। इसमें कुछ बड़े ज्वैलर्स भी शामिल बताए जा रहे हैं। फिलहाल होशियारपुर रोड पर काटी गई अवैध कालोनी के मालिक करोड़ों रुपए हवाला नेटवर्क के जरिए प्रापर्टी में इनवेस्ट कर सफेद बना रहे हैं।






