डेली संवाद, गिरिडीह। Sex Racket Busted: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पुलिस बड़ी कार्रवाई करते हुए एक किराए के मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है।
हिरासत में 4 महिलाएं
मिली जानकारी के मुताबिक झारखंड (Jharkhand) के गिरिडीह जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह इलाके में पुलिस ने एक किराए के मकान में चल रहे देह व्यापार के धंधे का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान पुलिस ने वहां से 4 महिलाओं को हिरासत में लिया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें गुप्त सूचना मिली थी कि मकान में कुछ महिलाएं रही है और पुरुष भी लगातार आते जाते रहते है जिसके चलते पुलिस द्वारा छापेमारी की गई। जब दो पुरुष मकान में दाखिल हुए, तो पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की योजना बनाई।
युवक खिड़की से कूदकर फरार
महिला पुलिस दल के साथ पहुंची टीम ने मकान को चारों ओर से घेर लिया। तभी मकान की तलाशी के दौरान छह महिलाएं पाई गईं, जिनमें से चार को हिरासत में ले लिया गया है। वहीं, एक युवक खिड़की से कूदकर फरार हो गया।

वहीं पुलिस को छापेमारी के दौरान आपत्तिजनक सामग्री, दवाइयां और अन्य सबूत मिले हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि हिरासत में ली गई महिलाओं से पूछताछ की जा रही है और पूरे मामले की गहराई से जांच की जा रही है।






