डेली संवाद, कोलकाता। Heavy Rainfall: कोलकाता (Kolkata) में इस समय भारी बारिश ने आफत मचाई हुई है। दरअसल पश्चिम बंगाल के कोलकाता और उसके आसपास के इलाकों में रातभर भारी बारिश हुई जिसके चलते बाढ़ आ गई।
7 लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक कोलकाता (Kolkata) और इसके आसपास के इलाकों में रात भर हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों के जीवन को पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। वहीं अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि करंट लगने से मौते हुई है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
बताया जा रहा है कि सड़कों पर दो से तीन फीट तक पानी भर गया है। रेल और मेट्रो सेवाओं में रुकावट और आम गतिविधियां ठप सी हो गई है। इसी के साथ ही कई घरों और रिहायशी इलाकों में पानी घुस गया है जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो गया।

हावड़ा में भारी बारिश के कारण रेलवे ट्रैक और दुकानें जलमग्न हो गईं। वहीं बारिश से दुर्गा पूजा की तैयारियां भी प्रभावित हुई हैं। कई जगह पंडाल डूब गए तो कई खराब हो गए हैं। इसके साथ ही कोलकाता में कई स्कूलों में भी छुट्टी कर दी गई है।
हवाई सेवा ठप

वहीं एयरपोर्ट पर कई फ्लाइट्स घंटों की देरी से चल रहे हैं। एयरपोर्ट के पार्किंग एरिया में पानी भर गया है। एअर इंडिया और इंडिगो ने पैसेंजर्स के लिए एडवाइजरी जारी है। इसके साथ ही सड़कों पर पानी भरने के कारण यात्रियों को एयरपोर्ट पहुंचने में भी दिक्कत आ रही है।






