डेली संवाद, दीनानगर। Fraud Travel Agent: पंजाब (Punjab) में विदेश भेजने के नाम पर फ्रॉड करने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। आए दिन फर्जी एजेंटों द्वारा विदेश भेजने के नाम पर भोले भाले लोगों से लाखों रुपए ठग लिए जाते है। ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है।
58 लाख रुपये की ठगी
मिली जानकारी के मुताबिक फर्जी ट्रैवल एजेंटों द्वारा ऑस्ट्रेलिया (Australia) और कनाडा (Canada) भेजने के नाम पर 2 युवकों से लगभग 58 लाख रुपये की ठगी कर ली गई है। पुलिस ने इस मामले में 3 महिलाओं समेत 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
पुलिस को दी गई शिकायत में जसबीर मसीह पुत्र बरकत मसीह निवासी नरदां से 46,99,760 रुपये और एक अन्य आवेदक विल्सन मसीह से 11,02,000 रुपये प्राप्त करके, जसबीर मसीह और विल्सन मसीह को फर्जी वर्क परमिट (Work Permit) और हवाई टिकट देकर और उन्हें कनाडा और ऑस्ट्रेलिया न भेजकर ठगा गया है।
पुलिस ने उनकी शिकायत के आधार पर गहन जांच करने के बाद मोहित कुमार, सोनाली सैनी, स्वेता, गौरव सिंह व रेखा रानी निवासी 50 हल्दारी अंबाला हरियाणा के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है।







