डेली संवाद, चंडीगढ़/नाभा। Punjab Nabha DSP Mandeep Kaur Farmer Dispute Update: पंजाब के नाभा की डीएसपी मनदीप कौर ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने कहा है कि दफ्तर के सामने किसानों के वेष में गुंडे धरना प्रदर्शन में शामिल थे, जिन्होंने उनको बैड डच किया। उन्होंने कहा कि किसी भी किसान की पगड़ी नहीं उतरी है।
पंजाब (Punjab) के नाभा (Nabha) में 22 सितंबर को किसानों से हुए विवाद पर डीएसपी (DSP) मनदीप कौर ने जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि किसानों की पगड़ी पुलिस ने नहीं उतारी। धरने में गलत लोगों के कारण हालात बिगड़े। यहां तक कि किसानों के वेष में आए गुंडों ने उन पर भी हमला किया।

वीडियो क्लिप्स को गलत तरीके से पेश किया
डीएसपी (DSP) मनदीप कौर ने कहा कि वीडियो क्लिप्स को गलत तरीके से पेश किया गया। किसानों के वेष में वहां गुंडे आए हुए थे। मुझे पीछे से गलत तरीके से टच किया गया। मेरे सहयोगियों ने उन्हें दूर करने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
आपको बता दें कि 22 सितंबर को डीएसपी मनदीप कौर के दफ्तर के बाहर किसान शंभू मोर्चे के समय खोई हुई ट्रॉलियों से जुड़े मामले में धरना दे रहे थे। इसी बीच पुलिस और किसानों के बीच झड़प हो गई।

कुछ किसानों ने बदतमीजी की
डीएसपी (DSP) मनदीप कौर ने कहा था कि उनके साथ कुछ किसानों ने बदतमीजी की। वहीं, किसान नेता गमदूर सिंह ने कहा था कि डीएसपी ने हमारे साथ बदतमीजी की। गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की। हमारे कपड़े तक फाड़ दिए।









