डेली संवाद, कैलिफोर्निया। America New: अमेरिका (America) में एक 29 साल के भारतीय युवक ने एक अमेरिकी व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी है जिसके बाद पुलिस ने उसको मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है।
ब्रिमर की चाकू मारकर हत्या
मिली जानकारी के मुताबिक अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) में 29 साल के भारतीय युवक वरुण सुरेश ने एक 71 साल के डेविड ब्रिमर की चाकू मारकर हत्या कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक यौन अपराधी था जिसके चलते उसकी हत्या कर दी गई।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
पुलिस ने आरोपी सुरेश को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान सुरेश ने कबूल किया कि वह लंबे समय से ही सेक्स ऑफेंडर को मारना चाहता था क्योंकि उसने बच्चों को नुकसान पहुंचाया था और इन जैसे लोगों को इस दुनिया में रहने का कोई अधिकार नहीं होता है।
मृतक के घर पहुंचा आरोपी
इसके साथ ही उसने कहा कि उसे इसका पश्चात्ताप नहीं है। मिली जानकारी के मुताबिक मृतक ब्रिमर 1995 में बाल यौन शोषण के लिए नौ साल जेल में रह चुका था। सुरेश ने एक सीपीए (सर्टिफाइड पब्लिक अकाउंटेंट) बनकर ब्रिमर के घर पहुंचा, हाथ मिलाया और पुष्टि की कि वह सही इंसान से मिल रहा है।

इस दौरान जब ब्रिमर ने भागने की कोशिश की और मदद के लिए गाड़ियों को रोकने की नाकाम कोशिश की। सुरेश ने उसका पीछा किया, गले में चाकू मारा और पछतावा करने के लिए कहा। जैसे ही ब्रिमर रेंगकर बचने की कोशिश कर रहा था, सुरेश ने उसका गला रेतकर हत्या कर दी।






