डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: शहर में आवारा पशुओं की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है जोकि एक बहुत बड़ा चिंता का विषय है आए दिन इन आवारा पशुओं के कारण सड़क हादसे होते है।
चलती गाड़ियों के आगे आ जाते जानवर
दरअसल जालंधर (Jalandhar) में आए दिन सड़कों पर घूम रहे आवारा पशुओं के कारण सड़क हादसे बढ़ते जा रहे है जब भी कोई गाड़ी सड़क पर जा रही होती है तो अचानक आगे पशु आ जाते है जिसके कारण सड़क हादसा हो जाता है। इसी को रोकने के लिए अब मैजिस्ट्रेट-कम -अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) अमनिंदर कौर ने आदेश जारी किए है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
जालंधर की अतिरिक्त जिला मैजिस्ट्रेट-कम -अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर (जनरल) अमनिंदर कौर ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 की धारा 163 के तहत प्राप्त अधिकारों का उपयोग करते हुए आदेश जारी किया है। उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा कि कि जालंधर जिले (ग्रामीण) की सीमा के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति अपने पशुओं को खुले में सड़कों और सार्वजनिक स्थानों पर नहीं छोड़ेगा।
वहीं अगर कोई इन आदेशों की उल्लंघना करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इन आदेशों के बाद आवारा पशुओं की बढ़ती तादाद पर लगाम लगेगी। दरअसल बहुत सारे ऐसे लोग है जो अपने पशुओं को सड़क पर छोड़ जाते है जिसके कारण हादसे हो जाते है। इसी को रोकने के लिए आदेश जारी किए गए है बता दे कि ये आदेश अगले दो महीनों तक लागू रहेगा।








