डेली संवाद, तरनतारन। Encounter In Punjab: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई है जिसमें चार गैंगस्टर घायल हो गए हैं।
चार गैंगस्टर घायल
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला तरनतारन (Tarn Taran) में पुलिस और गैंगस्टरों के बीच मुठभेड़ हुई है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में चार गैंगस्टर घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
बताया जा रहा है कि इन आरोपियों ने मंदिर वाला बाजार में स्थित चोपड़ा अस्पताल की मेडिकल शॉप व क्लीनिक पर फायरिंग की थी। तरनतारन के एसएसपी खुद मौके पर पहुँच गए हैं। बताया जा रहा है कि ये गैंगस्टर विदेश में रह रहे गैंगस्टर प्रभ दासुबल के गुर्गे थे।






