डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में किसानों और अफसरों के बीच झड़प होने की खबर सामने आ रही है। मामला पंजाब के जिला अमृतसर (Amritsar) का बताया जा रहा है।
किसानों ने खेतों में लगाई आग
दरअसल पंजाब (Punjab) में पराली जलाने के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे है। आए दिन किसानों द्वारा खेतों में आग लगाई जाती है। इसी बीच खबर सामने आ रही है कि अमृतसर (Amritsar) के गांव मुज्जफरपुरा में कुछ किसानों ने अपने खेत में आग लगा दी थी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
तभी जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को रोकने और समझाने की कोशिश की लेकिन इस दौरान किसानों और प्रशासनिक टीम के बीच तीखी बहस हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया।

मौके पर पहुंची पुलिस
एसडीएम संजीव कुमार ने कहा कि कुछ किसानों ने अधिकारियों के साथ अभद्र व्यवहार किया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और मामले को शांत करवाया। इसके साथ ही पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरू कर दी है।







