डेली संवाद, अमेरिका। Trump Pharma Tariffs: अमेरिका (America) के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) द्वारा लगातार टैरिफ बम फोड़ा जा रहा है। इसी बीच अब बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशी दवाओं पर टैरिफ लगा दिया है।
1 अक्टूबर 2025 से लागू
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने घोषणा की है कि दवा उत्पादों के आयात पर 100 प्रतिशत टैरिफ (Tariff) लगाया जाएगा। बताया जा रहा है कि विदेशी दवाओं पर यह टैरिफ 1 अक्टूबर 2025 से लागू होगा। बता दे कि ट्रंप के इस फैसले से भारत को तगड़ा झटका लगा है।

यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
वहीं डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) के इस कदम से दवा उद्योग में हलचल मचने की संभावना है। यह टैरिफ तभी माफ किया जाएगा जब कंपनियां अमेरिका में ही दवा बनाने के लिए अपना प्लांट शुरू करेंगी। यहां हम आपको बता दे कि भारत पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने पहले ही 50% टैरिफ लगाया है।
ये टैरिफ 27 अगस्त से लागू हो चुका है। कपड़े, जेम्स-ज्वेलरी, फर्नीचर, सी फूड जैसे भारतीय प्रोडक्ट्स का एक्सपोर्ट इससे महंगा हो गया है। हालांकि दवाओं को इस टैरिफ से बाहर रखा गया था। ट्रंप ने कहा- ‘1 अक्टूबर से हम ब्रांडेड या पेटेंटेड दवाई पर 100% टैरिफ लगा देंगे, सिवाय उन कंपनियों के जो अमेरिका में अपना दवा बनाने वाला प्लांट लगा रही हैं।









