डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Assembly: दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में तेज बारिश के कारण नदियां उफान पर थी और पहाड़ों में बादल फटने और लैंड स्लाइड की घटनाएं बढ़ गई थी। पंजाब (Punjab) में लगातार हो रही भारी बारिश (Heavy Rainfall) से कई गांव बाढ़ (Flood) की चपेट में आ गए थे। इसके चलते लोगों के ना सिर्फ घर बल्कि पूरा का पूरा गाँव तबाह हो गए थे, और कइयों ने अपनी जान भी गाव दी थी।

दिवंगत आत्माओं को भी श्रद्धांजलि दी
पंजाब विधानसभा (Punjab Vidhan Sabha) के विशेष सत्र के दौरान राज्य में हाल ही में आई बाढ़ (Flood) में अपनी जान गंवाने वाले 59 नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सत्र की शुरुआत में स्पीकर कुलतार सिंह संधवां (Kultar Singh Sandhwan) और सभी सदस्यों ने अन्य दिवंगत आत्माओं को भी श्रद्धांजलि दी गई।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
इनमें पंजाब के पूर्व मंत्री हरमेल सिंह टौहड़ा, पूर्व विधायक रघुबीर सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल शहीद भानु प्रताप सिंह मनकोटिया, ए.एल.डी. शहीद दलजीत सिंह, लांस नायक शहीद रिंकू सिंह, शहीद प्रितपाल सिंह और सिपाही शहीद हरमिंदर सिंह, अभिनेता एवं कॉमेडियन जसविंदर सिंह भल्ला, संगीतकार चरणजीत आहूजा, तथा विधायक अश्वनी शर्मा के भाई राम प्रसाद शर्मा के निधन पर भी गहरा दुख व्यक्त किया गया।






