डेली संवाद, मोगा। Firing In Punjab: पंजाब (Punjab) में अपराध के मामले बढ़ते जा रहे है। आए दिन गोलीबारी, लूट और चोरी की वारदातें सामने आ रही है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में दिन दहाड़े गोलियां चली है।
दिनदहाड़े दुकानदार पर फायरिंग
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला मोगा (Moga) के बाघापुराना में दिनदहाड़े एक दुकानदार पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि दुकानदार पर बैठा था तभी आरोपी आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी।
यह भी पढ़ें: अमेरिका में अवैध आप्रवासियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी, ट्रंप ने की बड़ी घोषणा
वहीं इस हमले में दुकानदार को किसी भी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि दुकानदार को एक गनमैन मिला हुआ था। वहीं गोली लगने से दुकान में लगा शीशा टूटकर गनमैन को जा लगा, जिससे वह घायल हो गया।
मौके पर पहुंची पुलिस
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने मामले की जांच करनी शुरू कर दी है। इसके साथ ही वहां लगे सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर घटना की जांच की जा रही है और आरोपियों का पता लगाया जा रहा है।







